खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गांव के समीप शुक्रवार को एनएच 31 पर बजरंगबली मंदिर के पास दो वाहनों में टक्कर हो गयी, जिससे तीन लोग जख्मी हो गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चुकती गांव निवासी अजय प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र मुकुल कुमार व राजाजान गांव निवासी पंकज यादव के पुत्र शशांक उर्फ ऋषभ कुमार फॉर्च्यूनर से घर जा रहा था. इसी दौरान चुकती आरओबी के आगे बजरंगी बली स्थान के समीप चार चक्का वाहन से टक्कर हो गयी, जिससे मुकुल व ऋषभ जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को सदर अस्पताल भेज दिया. गंभीर रूप से जख्मी ऋषभ का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पाटलीपुत्रा स्कूल के निदेशक जेपी सिंह भी जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है