मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर लाइन होटल के समीप घटी घटना
मानसी. थाना क्षेत्र के एनएच 31 लाइन होटल के समीप शुक्रवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवक को कुचल दिया. जिसके कारण बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व अजय यादव के 20 वर्षीय पुत्र रविश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठे चुकती गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी बबलू यादव के 22 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार एवं भिखो ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र अनुराग उर्फ लुचो कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही अशोक की बेटी की शादी संपन्न कराने के बाद तीनों दोस्त चाय पीने के लिए एनएच 31 किनारे अनिल लाइन होटल पर गये थे. चाय पीने के बाद रविश, हर्ष, अनुराग तीनों दोस्त एनएच 31 पार कर रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसके कारण रविश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हर्ष व अनुराग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को जब्त कर दिया.शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. शव गांव पहुंचते की परिजनों के बीच कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. गांव की हर महिलाएं व युवकों के आंखों में आंसू था. दोस्त फफकर रो रहा था. मृतक की मां सुनैना देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. बार बार बेहोश हो रही थी. ग्रामीण महिलाओं द्वारा पानी छिड़कर होश में ला रहे थ. सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि रविश होनहार लड़का था. बताया कि रविश दो भाई में सबसे छोटा भाई था. बड़ा भाई प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वे स्नातक की पढ़ाई करता था. पढ़ने में काफी तेज था. साथ ही खेल-कूद में भी अव्वल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है