बलहा-सैदपुर में हुई जदयू की बूथ स्तरीय बैठक …………. खगड़िया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने बूथ स्तर पर तैयारी तेज कर दी है. सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के बलहा-सैदपुर पंचायत में बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान को लेकर जनता दल यूनाइटेड की पंचायत स्तरीय बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने की. जबकि मंच संचालन जदयू नेता सुनील कुमार बबलू ने किया. जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके मित (मित्र) हैं. सबके हित में काम करने वाले नेता हैं. 2005 से पहले लोग राज करते थे. लेकिन नीतीश कुमार सेवा करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 20 वर्षों का कार्यकाल बिहार के लिए परिवर्तन और विकास का प्रतीक बन चुका है. 2025 में 225 सीटें जीतकर एक बार फिर से नीतीश मिशन को सफल बनाना है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को धारदार, ऊर्जावान और सशक्त बनाया जा रहा है. पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में न्याय के साथ विकास और सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं. नीतीश कुमार द्वारा खगड़िया और बिहार के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर बिहार को और अधिक प्रगति की ओर ले जाना है तो नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाना जरूरी है. विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बूथ स्तरीय समीक्षात्मक चर्चा करते हुए पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपील की. जदयू के राजनीतिक सलाहकार अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को न सिर्फ सुरक्षा दी. बल्कि आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी दिया. अब समय है कि महिलाएं भी बूथ स्तर पर आगे आकर नीतीश जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने में भूमिका निभाएं. मौके पर प्रदेश महासचिव सुमित कुमार सिंह, महिला विधानसभा प्रभारी नीलम वर्मा, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू नेता आर्किटेक्ट साम्बवीर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, जिला महासचिव राजीव रंजन, अनुज कुमार शर्मा, पंकज कुमार गुप्ता, राजवर्धन कुशवाहा, पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर यादव , राजीव कुमार ठाकुर, राजकिशोर सिंह आदि नेताओं ने भी बूथ जीतो, चुनाव जीतो के मंत्र को अपनाने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने 2025 में 225 सीटें जीतकर नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत करने की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है