कोसी एक्सप्रेस, कटिहार देवघर स्पेशल ट्रेन, अमृत भारत सहित आधे दर्जन ट्रेन का आवागमन हुआ बाधित मानसी स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या तीन पर दो घंटे तक खड़ी रही कोसी एक्सप्रेस मानसी. मुसलाधार बारिश के कारण मानसी स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस दो घंटे तक खड़ी रही. रविवार की अहले सुबह कई ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग गया था. जिसके कारण रेलयात्रियों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि मानसी-कटिहार व सहरसा-समस्तीपुर रेलखंड पर चलने वाली आधे दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. रेलवे ट्रेक पर बारिश का पानी जमा हो गया था. ट्रेक पर पानी जमा होते ही सिंग्नल काम करना बंद कर दिया था. मानसी जंक्शन के सहायक स्टेशन अधीक्षक छोटू कुमार ने बताया कि मुसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रेक पर अधिक पानी जमा हो गया. जिसके कारण रेलवे ट्रेक का सरथीट लाल हो गया. सिंग्नल में खराबी आ गया. जिसके कारण कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को रोकना पड़ा. बताया कि कटिहार-समस्तीपुर रेलखंड पर देवघर स्पेशल ट्रेन, अमृत भारत सहित आधे दर्जन ट्रेन बाधित रहा. सहायक स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सिंग्नल पर दो घंटे तक ट्रेन संख्या 09526 कोसी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी रही. जबकि प्लेटफार्म संख्या एक व दो से गुजरने वाली कटिहार देवघर स्पेशल ट्रेन, अमृत भारत सहित आदि दर्जन ट्रेन बाधित रहा. रेलवे ट्रेक पर जल जमाव से निपटने के लिए रेलवे के इंजीनियर व अन्य अधिकारियों को तैनात किया गया. लगभग दो घंटे बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है