22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्म मृत्यु पंजीकरण को लेकर प्रशिक्षण सम्पन्न

बैठक में पंचायत मुखिया की उपस्थिति कम देखी गई

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में विवाह पंजीकरण, प्रवासन पंजीकरण एवं जन्म मृत्यु निबंधन से संबंधित ट्रेनिंग दी गई. जिला से आये प्रशिक्षक जिला समन्वयक नीति आयोग डीआरडीए के कुंदन कुमार द्वारा पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव अन्य कर्मियों को जानकारियां दी गई. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विवाह पंजीकरण एवं प्रवास में रहने वाले नागरिकों के पंजीकरण किए जाने को लेकर पंचायत स्तर पर रजिस्टर तैयार किए जाने की जानकारियां दी गई. ताकि इस पंजीकरण से संबंधित अभिलेख को विभिन्न पंचायत में दस्तावेज के रूप में रखा जाय. जबकि जन्म मृत्यु निबंध से संबंधित रजिस्टर भी तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए. तथा जन्म-मृत्यु से संबंधित नई नियमावली को विस्तार पूर्वक बताया गया. विदित हो की जन्म मृत्यु निबंधन का कार्य अब पंचायत में किए जाने हैं. जिसका दिशा निर्देश इस प्रशिक्षण में दिया गया. प्रशिक्षण में चौथम बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक, प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार एवं सभी पंचायत के पंचायत सचिव मौजूद रहे. हालांकि बैठक में पंचायत मुखिया की उपस्थिति कम देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel