चौथम. जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन कर सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध एवं गोगरी डीसीएलआर राज कुमार ने बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया गया है. इसके तहत सभी मतदाताओं को फिर से नाम जोड़वाना पड़ेगा. इस दौरान चौथम बीडीओ मो मिन्हाज अहमद एवं सीओ रवि राज ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि स्कूल में पठन पाठन भी बाधित ना हो. साथ ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य भी ना रुके. वहीं बीपीआरओ प्रमथ मयंक ने निर्देश देते हुए कहा कि अब बीएलओ सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर उनको पहले फॉर्म उपलब्ध कराएंगे. उसके बाद फॉर्म वापस लेकर नाम जोड़ने का काम करेंगे. इस कार्य में लापरवाही कहीं से कोई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कार्य 15 जुलाई तक में करें. मौके पर राजस्व कर्मचारी शंभू कुमार सहित बीएलओ राजीव रंजन, मुकेश चंद्रा, मधु कुमार, राजन कुमार, श्यामल कुमार, अजय दास, राज बल्लभ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है