पसराहा. थाना क्षेत्र के पसराहा पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित 10 दिवसीय मछली पालन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी दौरान प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षु मछली पालक को तालाब में प्रैक्टिकल कराया गया. प्रशिक्षण यूनियन बैंक आरसीटी ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना द्वारा संचालित इकाई 34 के प्रशिक्षक डीएसटी गोपाल कुमार गौतम के गाइडलाइन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीएसटी द्वारा मछली की विभिन्न प्रजातियों के स्वास्थ्य की जांच, पानी-मिट्टी की जांच, तालाब तैयार करने के तरीके सिखाए जा रहे हैं. प्रशिक्षण स्थल पसराहा और मड़ैया के देवरी में समेकित मछली पालन इकाई पर पानी की आवश्यक गुणवत्ता के लिए पानी का पीडीएस, पीपीएम, अमोनिया, नाइट्राइट, सान्द्रता की जांच, विभिन्न रसायनों एवं प्राकृतिक विधि से करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. मिट्टी-पानी की गुणवत्ता के आधार पर मछली की उत्तम वृद्धि दर और उनके भोजन ग्रहण करने, पचाने की दर तथा मृत्यु दर को नियंत्रित रखने के वारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान सोनी कुमारी, अनुपम भारती, अंजू कुमारी, बिंदु कुमारी, धीरज मेहता, राजा राम सिंह, विपिन कुमार, रघुवीर कुमार, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, रुपेश कुमार, संतोष कुमार, हितेश कुमार, मो. अबुजर, मो. मुदसिर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है