खगड़िया. कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को पूर्व सैनिक संघ कार्यालय गौशाला रोड में कारगिल के शहीदों को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि दी. वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लद्दाख के बटालिक सेक्टर में कारगिल युद्ध लड़ा गया था. भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय शुरू किया, जिसकी समाप्ति की घोषणा 26 जुलाई 1999 को हुई थी. उनके सम्मान में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर पूर्व सैनिक नरेश प्रसाद यादव, पूर्व सैनिक संघ के सचिव नरेश यादव, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, जवाहर कुमार, निरंजन कुमार, योगेंद्र सिंह, संजय मालाकार, राम सकल सिंह, चंद्रवीर ठाकुर, अरविंद प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार, बिपिन बिहारी, हरीश प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, जगमोहन चौरसिया, राजकिशोर शाह, पीके मेहता, आरपी यादव, रमेश ठाकुर, राजेश कुमार, दशरथ राय, राजकुमार चौरसिया, छोटन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है