बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के एनएच 107 पीरनगरा मोड़ के समीप डिवाइडर से टकराकर एक ट्रक पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. घटना के बाद उक्त रूट में कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. उक्त रूट से गुजर रहे वाहन चालकों ने बताया कि यूं टर्न मोड़ पर डिवाइडर दे देने के कारण वाहन चालकों को डिवाइडर का पता नहीं चल पाता है. जब तक चालक कुछ समझ पाते हैं तब तक गाड़ी डिवाइडर से जा टकराती है एवं सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं. वही लगातार उक्त स्थल पर हो रहे सड़क दुघर्टना पर कड़ी नाराजगी जताते ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर एक 1 वर्ष के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं एवं उक्त दुर्घटना में कई चालक एवं सवार घायल हो चुके हैं. इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारी लापरवाह बने हुए है. राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया के डिवाइडर रहने के कारण उक्त रूट से आवाजाही कर रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उक्त स्थल पर कई बार वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुकी है. ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर ही अपने मक्का की फसल को रख कर अतिक्रमण कर लिया गया है. इसके कारण वाहन चालको संभावित खतरे से जुझते उक्त स्थल पर सड़क पार करने की वेवशी बनी हुई है. इन्होंने उक्त समस्याओं से संबंधित अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते आवश्यक कारवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है