पौड़ा थाना की पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता खगड़िया. पौड़ा थाना की पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बसुआ दियारा के मकई खेत से मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री के दो कारीगरों को गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पौड़ा थाना क्षेत्र के बसुआ दियारा के मकई खेत से मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. मिनीगन फैक्ट्री में हथियार निर्माण में लगे दो कारीगर को गिरफ्तार किया गया है. पौड़ा थाना क्षेत्र के बसुआ दियारा में भूषण यादव के पुत्र युगेश्वर यादव के मक्का लगे खेत में पुलिस ने छापेमारी की. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान मिनीगन फैक्ट्री के कारीगर मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बर्दाह निवासी स्व. मो अलीम के पुत्र मो. मुमताज एवं गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी मो शमसुद्दीन के पुत्र मो बसीम को गिरफ्तार किया गया. अवैध अग्नेयास्त्र के निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद किया गया. आरोपितों के विरुद्ध पौड़ा थाना में कांड संख्या 23/25 दर्ज कर लिया गया. एसपी ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अवैध हथियार निर्माण में शामिल लोगों की पहचान की गयी है. जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
देसी व अर्धनिर्मित पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस सहित 25 प्रकार के उपकरण बरामद
पुलिस ने बसुआ दियारा मकई खेत में संचालित मिनीगन फैक्ट्री से 25 प्रकार के उपकरण बरामद किया है. एसपी ने बताया कि पूर्ण निर्मित देशी पिस्टल 2, खाली मैगजीन 2, अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल 5, अर्द्धनिर्मित मैगजीन5, जिंदा कारतूस 4, ड्रिल मशीन 1, लकड़ी का तख्ता लगा बेस 4, हेक्सा ब्लेड 3, ड्राई बड़ा 3, ड्राई छोटा 2, छोटा बड़ा स्प्रिंग 10, ब्लेड 10, हैण्ड बेस 3, हथौड़ी 4, छोटा/बड़ा रेती 25, साइकिल का फ्रॉक पाइप कटा हुआ 4, मैगजीन बनाने वाला फार्मा 1, लोहे का पट्टीया छोटा/बड़ा 5, सरेश कागज घिसा हुआ 1, पीतल का रॉड 2, पेचकस 1, कटा चदरा प्लेट 1, कटा हुआ फाइबर प्लेट 1, छोटा छेनी 10 तथा कीपैड मोबाइल 1 बरामद किया गया है.मिनीगन फैक्ट्री उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी
गोगरी डीएसपी त्रिलोक कुमार मिश्रा, पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, पौड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, पसराहा के एसआई गोविंद कुमार पांडे, एएसआई नरेन्द्र कुमार सिंह, पौड़ा एएसआई अखिलेश कुमार सिंह तथा एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है