खगड़िया. रविवार की अहले सुबह दो घंटे के मुसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. गांव से लेकर शहर तक हर जगह बारिश का पानी भर गया. शहर के अनुमंडल कार्यालय परिसर, नया अस्पताल परिसर, पुराना अस्पताल परिसर, होमगार्ड ऑफिस रोड, पटेल चौक, स्टेशन रोड, बखरी बस स्टैंड पथ तथा नदी, तालाब, पोखर, खेत-खलिहान के साथ लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया. मुसलाधार बारिश के कारण पेड़ सड़क पर गिर गया. जिसके कारण बिजली तार टूट गया. बिजली घंटों तक बाधित रहा. तेज बारिश के कारण मानसी स्टेशन के रेलवे ट्रेक पर जल जमाव हो गया. ट्रेक पर जल जमाव के कारण लगभग दो घंटे तक आधे दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. लोग जहां थे वहीं कैद हो गए. कच्चे मकान वालों की सांसे अटकी रही. शहर के अस्पताल रोड में जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोग परेशान दिखे. शहर के गौशाला रोड, दुर्गा स्थान सन्हौली, यशोदा नगर, यशपाल कॉलोनी, कोशी कॉलेज रोड में जलजमाव हो गया. सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर बारिश की पानी जमा हो गया. जिसके कारण मरीज व अभिभावक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुराना सदर अस्पताल परिसर में भी जलजमाव हो गया. सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में दो फीट तक बारिश का पानी जमा हो गया. जिसके कारण पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बारिश के कारण सड़क पर बना रैन कट
बताया जाता है कि मुसलाधार बारिश के कारण कच्ची सड़कों पर रैन कट बन गया. रैन कट के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गयी है. बताया जाता है कि नयागांव पासवान टोला के समीप रेन कट हो गया है.इसके अलावे सबलपुर गांव में नवनिर्मित कच्ची सड़क की मिट्टी बह गया. सड़क टूट गया. सदर अंचल कार्यालय के समीप छठ घाट सीढ़ी के नीचे से मिट्टी बह गया. तेज बारिश के कारण मिट्टी बहने से नवनिर्मित छठ घाट का सीढ़ी कमजोर हो गया.——-
मुसलाधार बारिश के पानी से नवनिर्मित सड़क हुआ जर्जर
फोटो-21
कैप्सन-बारिश के पानी के कारण सड़क के नीचे बहा मिट्टी.मानसी. प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के पानी टंकी से बापू श्री दशरथ प्रसाद यादव प्राथमिक विद्यालय चौंसठ टोला तक जाने वाली नवनिर्मित पीसीसी सड़क के नीचे से तेज बारिश के कारण मिट्टी बह गया. स्थानीय ग्रामीण भरत यादव,चंदन यादव, गांधी यादव, नीतिश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि समय रहते नवनिर्मित पीसीसी सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक नहीं किया तो किसी भी वक्त अनहोनी हो सकती है. पीसीसी सड़क के निचले हिस्से का मिट्टी बह जाने से सड़क कमजोर हो गया. कभी भी सड़क टूटकर गिर सकता है. किसानों ने बताया कि उक्त पथ बहियार जाने का मुख्य रास्ता है. जिसके कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी होगी.
——–बेलदौर में दो फीट तक सड़क पर जमा बारिश का पानी
फोटो-22कैप्सन-बेलदौर नगर पंचायत में जल जमाव का दृश्य. बेलदौर. नगर पंचायत के बजरंगबली चौक से लेकर भगवती स्थान तक बारिश के पानी से सड़क पर जल जमाव हो गया. सड़क झील में तब्दील हो गया. सड़क पर लगभग दो फीट जमा पानी होकर चार चक्का वाहन, बाइक, साइकिल सवार सहित पैदल जाने वाले राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क से सैकड़ों छात्र-छात्राएं व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात पूर्व जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश है. जल जमाव से मोटरसाइकिल सवार गिर कर जख्मी हो रहे हैं. सीएचसी आने जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. पिरनगरा बेलदौर रोड पर जल जमाव से इस मार्ग के दोनों किनारे अवस्थित दुकानदारों को काफी परेशानी होती है. राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि नगर प्रशासन की लचर व्यवस्था की तस्वीर बरसात में नजर आ रही है. बताया कि अगर अविलंब उक्त समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो पीड़ित लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है