-शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर डांस करते हुई थी फायरिंग
-परिजनों ने पुलिस से गोली लगने की बात छिपायी, मामला तूल पकड़ते ही जख्मी की मां ने की शिकायत-घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौंक पंचायत के लवघड़िया गांव की
खगड़िया. लखीसराय चौक पर चलतो गोली मगही गीत पर हर्ष फायरिंग के दौरान एक किशोर सहित दो जख्मी हो गये. जख्मी किशोर व बालक का इलाज भागलपुर में चल रहा है. बताया जाता है कि मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौंक पंचायत के लवघड़िया बांध के समीप बीती रात शादी समारोह चल रहा था. डीजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे. डीजे पर लखीसराय चौक पर चलतो गोली की गीत चल रही थी. गीत के बीच लवघड़िया निवासी राहुल मल्लिक ने अचानक हर्ष फायरिंग कर दिया. हर्ष फायरिंग होते ही सन्नी कुमार को गोली लग गयी. दूसरी गोली सन्नी के पड़ोसी बलबीर कुमार के पैर में लग गयी. दोनों बालक जख्मी हो गये. पुलिस को बिना सूचना दिए जख्मी को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया. स्थिति की गंभीरता देख परिजनों ने दोनों बालक को इलाज के लिए भागलपुर ले गए. जहां जख्मी का इलाज किया जा रहा है. शनिवार की शाम एसपी राकेश कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग मामले में मोरकाही थाना में कांड संख्या 76-25 दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जख्मी किशोर की मां रीना देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. नामजद आरोपित राहुल मल्लिक फरार हो गया है.शादी समारोह में बज रहे गीत देख रहे थे ग्रामीण महिलाएं व बच्चे
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि लवघड़िया गांव में शादी समारोह चल रहा था. शादी समारोह में डीजे बज रहा था. डीजे पर थिरक रहे युवाओं को ग्रामीण महिलाएं व बच्चे देख रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत राहुल अचानक फायरिंग कर दिया. गोली सन्नी व बलबीर कुमार के पैर में जाकर लग गयी. गोली लगते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजन पुलिस से बचने के लिए जख्मी को इलाज के लिए फरार हो गए. इधर, ग्रामीणों ने पुलिस को गोली लगने की सूचना दे दी. पुलिस देर रात घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. लेकिन, ग्रामीण गोली चलने की बात से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस बैरंग लौट गए. शनिवार की सुबह जख्मी की मां थाना पहुंचकर गोली लगने की बात स्वीकार की. जिसके बाद पुलिस ने महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है