खगड़िया. नगर थाना पुलिस ने चोरी में शामिल मथुरापुर के दो चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि थाना कांड संख्या 118/25 दिनांक 7 अप्रैल 25 की धारा 305/331 (4) बीएनएस के अप्राथमिक अभियुक्त मथुरापुर निवासी दुलारचंद्र पासवान के पुत्र प्रदुमन कुमार, देवघर पासवान के पुत्र सोनू पासवान को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि सोनू पासवान चोरी के केस में कई बार जेल जा चुका है. उसका कई अपराधी इतिहास रहा है. खगड़िया थाना कांड संख्या 44/22 दिनांक 10 जनवरी 22 की धारा 379 /411, खगड़िया थाना 232/21 दिनांक 16 मार्च 21 की धारा 379 /414 /34, खगड़िया थाना कांड संख्या 233/21 दिनांक 16 मार्च 11 की धारा 461 /379 में नामजद आरोपित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है