आक्रोशित लोगों ने खगड़िया-गंगौर पथ पर लाभगांव के समीप सड़क किया जाम
खगड़िया. सदर प्रखंड के खगड़िया-गंगौर पथ पर सोमवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया. जिसके कारण वृद्ध व्यक्ति व महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंगौर पुलिस ने जख्मी महिला व पुरुष को जलकौड़ा स्थित डॉ एसजेड रहमान के अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ. रहमान ने वृद्ध व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. जबकि जख्मी महिला का इलाज अन्यत्र चल रहा है. बताया जाता है कि सदर प्रखंड के लाभगांव वार्ड संख्या 8 निवासी नागेश्वर महतो बजरंगबली स्थान के समीप रास्ते से घर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से अचानक एक ट्रक ने रौंद दिया. जिससे कारण 70 वर्षीय नागेश्वर महतो की मौत हो गई. जबकि गांव के बालेश्वर तांती की 60 वर्षीय पत्नी नूतन देवी घायल हो गयी.आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक रखा सड़क जाम
बताया जाता है कि नागेंद्र महतो की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने खगड़िया-गंगौर पथ को लाभगांव के समीप जाम कर दिया. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी. परिजनों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्र व एक पुत्री है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वाल्मीकि पासवान, सरपंच रुदल पासवान, पंचायत समिति सदस्य दिनेश पासवान और स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया. गंगौर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम हटाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है