परबत्ता. केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने शनिवार को परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के आवास पर पहुंच कर पूर्व मंत्री रामानंद सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान बेगूसराय के सदर विधायक कुंदन कुमार समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. केंद्रीय मंत्री सह सांसद श्री सिंह ने पूर्व मंत्री रामानंद सिंह के तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपने कर्तव्य पथ पर शानदार जानदार तरीके से चले और जब सामाजिक जीवन में कदम रखे तो अपनी छवि कार्य कुशलता एवं लोगों से जुड़ाव के चलते राजनीति में भी अपना लोहा मनवाया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने भारत की सैन्य शक्ति और कुशल नेतृत्व की जमकर सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है