21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट: उत्तर प्रदेश की टीम ने समस्तीपुर को 6-5 से हराया

फुटबॉल टूर्नामेंट: उत्तर प्रदेश की टीम ने समस्तीपुर को 6-5 से हराया

खगड़िया. मानसी रेलवे मैदान में शहीद प्रभु नारायण धन्ना-माधव मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. उत्तर प्रदेश की टीम ने शाहपुर पटोरी समस्तीपुर को 6-5 से हराया. इससे पहले शाहपुर पटोरी ( समस्तीपुर ) बनाम उत्तर प्रदेश के बीच होने वाली मैच का उद्घाटन डॉ कुमार देवव्रत, मुख्य अतिथि डॉ रितु राज, विशिष्ट अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, भाजपा ग्रामीण उत्तरी मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर, यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष सुनील साह, सचिव पुरुषोत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया, मेडिकल प्रभारी संतोष कुमार, कार्यक्रम संयोजक नलिन सिंह, शंकर कुमार सिंह, सनोज शर्मा, रोशन कुमार, अंकित कुमार सानू, कौशिक, निशांत यादव, राहुल भगत, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, अरुण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथि डॉ कुमार देवव्रत ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी. मैच में दोनों टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-1 से मैच को ड्रा कर फिर, पेनल्टी शूट द्वारा 6-5 से उत्तर प्रदेश की टीम जीत हासिल की. मैच के मुख्य रेफरी विनय कुमार, सहायक रेफरी रोशन गुप्ता, सहायक रेफरी कैलाश कुमार पंडित, सहायक रेफरी सिद्धेश कुमार सिद्दार्थ मौजूद थे. मालूम हो कि भाजपा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूथ फाउंडेशन मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया के नेतृत्व में यूथ फाउंडेशन द्वारा मैच का आयोजन कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel