खगड़िया. संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन उच्च विद्यालय जलकौड़ा में किया गया. मध्य विद्यालय गोपी टोल, मध्य विद्यालय जहांगीरा, मध्य विद्यालय कठौरा व उच्च विद्यालय जलकौड़ा के बच्चों के बीच कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय जलकौड़ा को विजेता मध्य विद्यालय जहांगीरा शोभनी उपविजेता घोषित किया गया. बालक वर्ग में उच्च विद्यालय जलकौड़ा विजेता व मध्य विद्यालय गोपी टोल उपविजेता रहा. इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने महती भूमिका निभाई. शारीरिक शिक्षक शशिकांत रंजन, छोटू कुमार सिंह, अंकित कुमार, मोहम्मद शहजाद अहसन ने निर्णायक की भूमिका निभाया. मौके पर शिक्षक विजीत कुमार वैभव, नवल कुमार सिंह, अर्चना, मनीषा कुमारी, हसीबुर रहमान, रविचंद्रन आर्य और प्रधानाध्यापक मोहन चौधरी जितेंद्र कुमार राम संतोष कुमार ठाकुर कुमार रजनीश रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है