खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के सुगरकोल बहियार में शराब भट्टी के साथ तस्करों का वीडियो वायरल हुआ था. एसपी राकेश कुमार ने वायरल वीडियो की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश मोरकाही पुलिस को दी. मोरकाही पुलिस व अमौसी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सुगलकोल बहियार से शराब भट्टी का उद्भेदन कर तस्कर को गिरफ्तार किया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुगहरकोल बहियार से शराब कारोबारी खैरी गांव निवासी रूपेश को शराब भट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें ड्रम, चुल्हा, शराब,गेलन आदि सामग्री जब्त किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. मालूम हो कि बीते दो दिन पहले रिंकेश सिंह के फेसबुक आईडी से शराब भट्टी के साथ वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें रूपेश सहित कई कारोबारी दिख रहा था. वायरल वीडियो में शराब माफिया ने एक मक्का खेत के अंदर देशी भट्ठी पर जहरीली शराब बनाते हुए दिख रहा था. शराब कारोबारी द्वारा शराब बनाने का पूरा प्रोसेस दिखा रहा था. इस दौरान गड्ढे से गंदे पानी चूल्हे पर चढ़े ड्रम में डाल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है