परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खीराडीह पंचायत स्थित माध्यमिक विद्यालय खीराडीह के वर्ष 2021 में मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में छात्रों ने शुक्रवार को तालाबंदी किया था. अब इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगार के कम्प्यूटर प्रशिक्षक रितेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है. विभाग यह मान कर चल रही है कि रितेश कुमार ने ही जिला शिक्षा कार्यालय से मूल प्रमाण पत्र रिसीव किया था और उसने खीराडीह विद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया. डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने कहा कि माध्यमिक विद्यालय खीराडीह के छात्रों को वर्ष 2021 का मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होने के कारण विद्यालय को खोलने नहीं दिया गया. प्रशासन के सहयोग से मामले को शांत करते हुए विद्यालय खुलवाया गया. इस संदर्भ में रितेश कुमार को कार्यालय बुलाया गया, लेकिन उक्त कर्मी कार्यालय आने से इनकार कर दिया. जिला शिक्षा कार्यालय के मुताबिक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लगार, परबत्ता के प्रमाण-पत्र के साथ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खीराडीह पूरब का भी प्रमाण-पत्र रीतेश ने प्राप्त किया था, लेकिन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खीराडीह के विद्यालय प्रधान को प्राप्त नहीं कराये हैं, पत्र के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त कर्मी पर कार्रवाई की बात कही है. उन्हें 24 घंटे के अंदर इसका जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है