पसराहा. थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय झंझरा के शिक्षक अनिल कुमार सेवानिवृत हो गए. सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षक, छात्र-छात्राएं व ग्रामीणों ने फूल का माला पहनाकर विदाई दिया. विदाई समारोह में ग्रामीण मदन तिवारी, विवेकानंद तिवारी, रंजीत तिवारी, श्रवण तिवारी, पंकज सिंह, मदन शर्मा,राजो शर्मा, दिवाकर शर्मा, अशोक शर्मा, जगदम्ब शर्मा, मणिकांत तिवारी, जितेंद्र तिवारी, सुबोध तिवारी, फूदो तिवारी सहित स्कूल शिक्षक मौजूद थे. बताया जाता है कि सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल कुमार 2007 में सबसे पहले कन्या मध्य विद्यालय झंझरा में योगदान दिए थे. इसके बाद वर्ष 2012 में मध्य विद्यालय झंझरा योगदान दिए. उपस्थित लोगों ने उनके द्वारा शिक्षा के कार्य क्षेत्र में किए गए योगदान की काफी प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है