परबत्ता. प्रखंड भरसों गांव में लगातार हो रही चाेरी के विरोध में ग्रामीणाें ने रविवार को सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम लगभग 3 घंटे तक रहा. आक्रोशित लाेगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. चाेरों को गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणाें ने बताया कि बीते 2 जुलाई को एक साथ सात घरों में चोरी की घटना हुयी है. चोरों को पुलिस का भय नहीं है. पुलिस गस्ती नहीं होती है. इसीलिए वे लोग आजिज होकर भरसो गांव के समीप गोगरी नारायणपुर तटबंध स्थित मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परबत्ता थाना अध्यक्ष ने लोगों को समझा बूझकर जाम तुड़वाया. उन्होंने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया. बताया जाता है कि पुलिस ने इस घटना से जुड़े अभिषेक कुमार, प्रीतम कुमार, आसिफ अली, प्रशांत कुमार एवं संजीव कुमार को चोरी की 8 मोबाइल के साथ हिरासत में लिया. जांच पड़ताल एवं पूछताछ के बाद इन पांचो को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. गिरफ्तार किये गये सलारपुर गांव के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि सलारपुर गांव से अभिषेक उर्फ बजरंगी पंजाब भागने के क्रम में महेशलेट मोड़ से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.पकड़े गये चोर के निशान देही पर अन्य चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया . जिसमें एक चोर को पुलिस द्वारा छोड़ देने से ग्रामीण आक्रोश हो गये. इसी आक्रोश के भरसों गांव के रामानुज चौधरी के नेतृत्व में सड़क मार्ग अवरूद्ध कर दिया. परबत्ता थानाध्यक्ष के विरोध में नारेबाजी भी किया. अगुवानी नारायणपुर सड़क मार्ग लगभग 3 घंटा अवरुद्ध रहा. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जितने घर में चोरी की घटना हुई है. जो भी समान की चोरी हुई है. जल्द ही चोर की गिरफ्तारी के साथ साथ समान भी बरामद किया जायेगा. बताया जाता है कि सिराजपुर गांव में बीते 2 मई को प्रोफेसर अजय शंकर चौधरी के घर से लॉकर में करीब 2,00000/- (दो लाख) रूपया कैश एवं सोने का चैन 4 सेट जिसका वजन 80 ग्राम 2. सोने का अंगुठी 12 सेट जिसका वजन 50 ग्राम 3. सोने का कान की बाली 5 सेट एवं झुमका 1 सेट जिसका वजन करीब 40 ग्राम 4. सोने की अशरफी 2 पीस जिसका वजन 20 ग्राम 5. सोने का बिस्कुट 2 पीस जिसका वजन 20 ग्राम 6. चाँदी का सिक्का 40 पीस जिसका वजन 400 ग्राम 7. चाँदी का पायल 5 सेट जिसका वजन 250 ग्राम चोरी हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है