खगड़िया. सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय प्रतापनगर में रविवार को प्रधान शिक्षकों की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता शशिभूषण प्रसाद ने किया. मंच संचालन अंकित कुमार ने किया. बैठक में जिला स्तरीय प्रधान शिक्षकों का मिलन समारोह के साथ विद्यालय प्रभार के चुनौतियों पर चर्चा किया गया. शिक्षक नेता सौरभ कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रधान शिक्षकों को अगले सप्ताह तक हर हाल में प्रभार लेंगे. उन्होंने कहा कि वित्तिय प्रभार लेते समय सभी राशि का मिलान कर लें. नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों के सामने बड़ी चुनौती है. इसका निर्वाह बड़े ही संयम तरीका से करना होगा. कहा कि वैसे प्रधान शिक्षक जो अभी तक योगदान नहीं किए हैं वो अभिलंव योगदान कर लें. मेडिकल प्रमाण पत्र, चल अचल संपत्ति का ब्यौरा आदि तैयार कर लें. कहा कि प्रधान शिक्षकों की शिष्ठ मंडल जल्द ही जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर टेक्निकल जॉइंनिग की प्रकिया पूर्ण करा लेंगें. वहीं शिक्षक नीरज कुमार,अविनाश कुमार, मुकेश चंद्रा आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक संगठित रहें. उन्होंने कहा कि किन्ही भी शिक्षकों को कोई समस्या होती है तो उनके समस्या को हर हाल में निपटारा करेंगें. बैठक में शिक्षक आलोक कुमार, मनीष कुमार, चेतन कुमार, नीरज कुमार रघुवंशी, गिरीश रंजन, राजीव कुमार, शशि शेखर, आशुतोष कुमार, संजय कुमार सदा, कुणाल कुमार, अतुल आनंद, जय जयराम यादव, सुनीता कुमारी, सुनंदा गुप्ता, अमृता प्रीतम, विनीता कुमारी, वर्षा रानी, आरती कुमारी, इस्माईल अख्तर, विश्व विजय कुमार, मधु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है