खगड़िया. सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव की समस्या नहीं रहेगी. मरीजों को सदर अस्पताल आने जाने में होने वाली कठिनाई की जानकारी जिलाधिकारी को मिलते ही बुधवार को निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नरेन्द्र कुमार से जलजमाव की समस्याओं की जानकारी ली. बताया जाता है लंबे समय से बंद पड़े नाला और जल जमाव की पीड़ा से निजात पाने की शहरवासियों को डीएम से उम्मीदें बढ़ गयी है. शहरवासियों को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए नव पदस्थापित डीएम नवीन कुमार ने निरीक्षण किया है. डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में लोग इलाज कराने आते हैं. ताकि बेहतर सुविधा मिल सके. सरकार की भी यही मंशा है, लेकिन बारिश के समय में सदर अस्पताल से जल निकासी नहीं होने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बारिश से पहले जल जमाव की समस्या को निदान करने का प्रयास किया जा रहा है. डीएम ने सदर अस्पताल में जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर ड्रैनेज सिस्टम की रूपरेखा तैयार करने का आदेश इंजीनियर को दिया.
सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी
बुधवार की दोपहर 42 डिग्री की तापमान में डीएम अन्य अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए. डीएम के साथ में इंजीनियर, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम प्रभात कुमार राजू, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, भवन निर्माण विभाग के अभियंता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदि अधिकारी मौजूद थे. डीएम के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. डीएम ने अधिकारियों की टीम के साथ बुधवार की दोपहर पैदल घूम-घूमकर शहर के सदर अस्पताल रोड, अस्पताल चौक, पूर्वी केबिन ढाला स्थित निर्मित नाला का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने बंद पड़े नाले, कचरा से भरा नाला, जर्जर नाला को दुरूस्त करने को संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया. साथ ही बंद पड़े नालों को चालू कराने और शहर से जल जमाव की समस्या को खत्म करने का निर्देश दिया. उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से साफ-सफाई कराने का भी आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है