परबत्ता. थाना क्षेत्र के अगुवानी गंगा घाट पर एक वृद्ध महिला ने गंगा में कूद कर अपनी जान दे दी. बुजुर्ग महिला की पहचान कज्जलवन निवासी स्वर्गीय कैलाश मंडल की 62 वर्षीय पत्नी जयंती देवी के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने पहले जहरीला पदार्थ खाया और उसके बाद नदी में कूद गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 की टीम को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से महिला को पानी से निकाला गया. तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है