परबत्ता. थाना क्षेत्र के अनुसूचित टोला सिराजपुर में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला जहर खाकर जान दे दी. मृत महिला अनुसूचित टोला सिराजपुर गांव निवासी वीरु दास की 20 वर्षीय पत्नी जुली देवी बतायी जा रही है. घटना गुरुवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर ससुराल वाले महिला को बराबर प्रताड़ित कर रहे थे. गुरुवार की सुबह पीड़ित महिला ने जहर खा ली. हालत बिगड़ता देख परिजन महिला के इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मायके वाले को दी गयी. सूचना मिलते ही मायके वाले अनुसूचित टोला सिराजपुर पहुंचे. आस पड़ोस के लोगों द्वारा दोनों पक्षों को मिलाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया. इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन आने के बाद अगली प्रक्रिया की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है