मानसी
. महेशखूंट थाना क्षेत्र के चैधा बन्नी गांव के समीप एनएच 31 पार करने के दौरान बाइक सवार ने महिला को धक्का मार दिया. जिसके कारण महिला की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है. मृतक महिला की पहचान थाना क्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी जनार्दन शर्मा की 55 वर्षीय पत्नी पारो देवी की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि पारो देवी राजाजान गांव से चैधा बन्नी गांव मायके ऑटो से गयी थी. महेशखूंट थाना क्षेत्र के चैधा बन्नी एनएच 31 पार कर रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित बाइक सवार ने पारो देवी को ठोकर मार दिया. जिसके कारण पारो देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान जख्मी पारो देवी की मौत हो गयी. इधर, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. इधर, घटना के बाद से मृतका के घर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि महिनों बाद पारो देवी मायके जा रही थी. लेकिन, अनहोनी हो गया. सरपंच मनोज कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को सांत्वना दिया. उन्होने जिला प्रशासन से मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है