बेलदौर. थाना क्षेत्र के तिलाठी सकरोहर पथ के चननदह स्थान समीप सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हुई एक 26 वर्षीय महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पनसलवा गांव निवासी दिलीप कुमार के करीब 26 वर्षीय पत्नी पुनीता कुमारी अपने पति के साथ बाइक से सकरोहर गांव से पनसलवा की ओर जा रही थी. इसी दौरान चनदह तिलाठी पुलिया समीप चलती बाइक से असंतुलित होकर उक्त महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन फानन परिजनों ने गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया, लेकिन सीएचसी में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित महिला अपने मायके सकरोहर से ससुराल पनसलवा गांव अपने पति, सारू एवं दो बच्चों के साथ जा रही थी, इसी दौरान उक्तस्थल पर असंतुलित होकर बाइक से गिर गयी. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परशुराम सिंह एस आई चंद्रभूषण सिंह एवं पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है