बेलदौर. थाना क्षेत्र के लालगोला बारूण पथ के पुलिया समीप पथ पर बने स्पीड ब्रेकर से बाइक टकरा गयी, जिससे बाइक पर सवार महिला जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि नगर पंचायत बेलदौर निवासी सुजय रजक की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी बाइक पर जा रही थी. स्पीड ब्रेकर पर गिर गयी. परिजनों ने इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता पुत्र के साथ चौढली से बेलदौर की ओर बाइक से लौट रही थी. इसी दौरान घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है