खगड़िया. मुजफ्फरपुर में दलित छात्रा रेप कांड के विरोध में बुधवार को सीपीआइएमएल लिबरेशन व एपवा के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए माले नेता सह अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि अपराधियों का राज्य हो गया है. केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर महिलाओं का अपमान कर रही है. मुजफ्फरपुर गैंगरेप पीड़िता का इलाज नहीं किया गया. इसके कारण पीड़िता की मौत हो गयी. उन्होंने अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाने तथा स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देने की मांग की. एपवा नेता अरुण देवी ने कहा कि बिहार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. वहीं शिक्षक उपेंद्र साहनी, अधिवक्ता रंजीत कुमार, कस्तूरी निषाद ने घटना की निंदा की. जबकि पार्वती देवी, सरस्वती देवी, विकास कुमार, बबलू ठाकुर आदि ने प्रतिवाद मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है