22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रा की संदिग्ध मौत मामले की जांच करेंगी राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य

लड़की का शव फांसी लगा हुआ पाया गया.

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य 24 जुलाई को खगड़िया में करेंगी छात्रा की मौत मामले की जांच बीते 14 जुलाई को इंटर की छात्रा का किराये के मकान में मिला था शव ——- खगड़िया. चित्रगुप्त नगर में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले की जांच के लिए 24 जुलाई को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी खगड़िया आएगी. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य छात्रा की मौत मामले की जांच करेंगी. इसकी सूचना बिहार सरकार के मुख्य सचिव, डीजीपी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दी गयी है. बताया जाता है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य 24 जुलाई की सुबह आठ बजे गोड्डा से बांका व भागलपुर होते खगड़िया में मृतका छात्रा के मामले की निरीक्षण व जांच कर भागलपुर लौट जाएगी. भागलपुर में रात्रि विश्राम के बाद बांका होते हुए देवघर जाएगी. मालूम हो कि बीते 14 जुलाई की रात ग्यारहवीं की छात्रा की संदिग्ध मौत हुई थी. एसपी राकेश कुमार ने पुलिस सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया था कि छात्रा की मौत मामले का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गया है. फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद छात्रा की मौत का खुलासा हो जायेगा. एसपी ने बताया कि चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर वार्ड संख्या 29 में अरूण सिंह के किराये के मकान में इंटर की छात्रा ने फांसी लगा ली. चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस द्वार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. लड़की का शव फांसी लगा हुआ पाया गया. मृत्यु के कारण का स्पष्ट पता लगाने के लिए मृतका के शव का पोस्टमार्टम जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर भेजा गया था. एसपी ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त हो गया. मृत्यु का कारण सांस रुकना एवं मृत्यु से पहले फांसी बताया गया. कांड के अनुसंधान के लिए शव से वेसरा एवं वैजाइनल स्वाव सुरक्षित एवं संरक्षित किया गया है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया. एसपी ने बताया कि मृतका के शव का फॉरेंसिक एक्सपर्ट से निरीक्षण कराया गया था. घटना स्थल से मृतका का मोबाइल व गले में फांसी वाले दुपट्टा को जब्त किया गया. अलग अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. मोबाइल फोन का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विभिन्न पहलुओं पर कार्रवाई की जा रही है. छात्रा की मौत मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में की गयी थी. शिकायत मिलने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी गुरुवार को छात्रा की मौत मामले की निरीक्षण करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel