खगड़िया. शहर के जदयू कार्यालय में मंगलवार को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें चारों विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के दर्जनों पंचायत में पंचायत स्तरीय बूथ कमेटी की सफलता पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि प्रथम चरण का कार्यक्रम 21 से 25 जून तक चला, जबकि द्वितीय चरण 29 जून से 14 जुलाई तक जारी रहेगा. कहा कि इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता हर पंचायत और बूथ पर सक्रिय हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी को धार देते हुए बूथ जीतो, चुनाव जीतो लक्ष्य के तहत अभियान को पंचायत स्तर तक मजबूत कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के सुशासन व जनकल्याणकारी योजनाओं को बुकलेट के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठ और भ्रम का तर्कपूर्ण तरीके से जवाब दिया जा रहा है. सभी जदयू कार्यकर्ताओं से बीएलओ के साथ समन्वय कर मतदाता सूची के सत्यापन में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि योग्य मतदाता सूची में शामिल हो और मृत या गलत नाम हटाए जाएं, ताकि निष्पक्ष और समावेशी चुनाव सुनिश्चित किया जा सके. मौके पर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला महासचिव राजीव रंजन, सुभाष चंद्र जोशी व राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है