21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में युवक गिरफ्तार

गंगौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

खगड़िया. गंगौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेला सिमरी गांव निवासी सुबोध झा के पुत्र प्रियांशु कुमार एवं विजय शंकर झा के पुत्र अभिषेक कुमार के विरुद्ध कांड संख्या 82/25 दर्ज किया गया है. बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से थानाध्यक्ष गंगौर के वाट्सएप पर 18 सेकेंड का एक वीडियो प्राप्त हुआ. जिसमें दो युवक एक बुलेट मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए नजर आया. पुलिस के द्वारा फायरिंग करने वाले दोनों युवक का जांच व सत्यापन किया गया. वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. पुलिस के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर वीडियो में संलिप्त अपराधी प्रियांशु कुमार को उनके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. कांड में संलिप्त एक अन्य सहयोगी अभिषेक कुमार को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. छापेमारी में गंगौर थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, दारोगा अभिजीत कुमार, दशरथ राय, राहुल कुमार सहित पुलिस बल मौजूद था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel