प्रतिनिधि, खगड़िया गंगौर थाना क्षेत्र के धुशमुरी विशनपुर पंचायत निवासी अर्जून पासवान के पुत्र विशाल कुमार चार दिनों से लापता है. परिजनों ने थाना में पुत्र के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. लापता युवक के पिता ने बताया कि बीते 29 मई को अलौली रैक प्वाइंट पर मजदूरी करने गया था. वहां से विशाल लापता है. परिजनों ने बताया कि विशाल चाचा की बाइक लेकर काम करने गया था. बताया कि घर के नंबर पर सोनम नाम की लड़की का फोन आया था, उन्होंने कहा कि विशाल घर पहुंचा की नहीं. लड़की ने परिजन को बताया कि जल्दी प्रशासन को लेकर आएं नहीं तो मुझे भी मार देगा. विशाल को मारपीट करते हुए बहियार की तरफ लेकर गया है. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन तुरंत विशाल की खोज के लिए आनंदपुर मारण पंचायत के श्यामघरारी गांव गये, जहां अमौसी थाना, अलौली थाना, गंगौर थाना पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गया. लेकिन पता नहीं चल सका. बताया कि सोमवार को अलौली पुलिस टीम द्वारा श्यामघरारी परास गांव के पास एक झोपड़ी के समीप से युवक की बाइक व चप्पल बरामद की गयी. बरामद स्थल की जांच के एसडीपीओ सदर दो संजय कुमार की अगुवाई में की जा रही है. अबतक युवक का सुराग नहीं मिला है. बताया गया कि आनंदपुर मारण पंचायत के श्यामघरारी गांव से एक युवती, उसकी मां, पिता सहित अन्य चार लोगों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है