बहादुरगंज. शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के बीच बहादुरगंज पुलिस ने बुधवार की सुबह पिकअप वाहन से अलग – अलग ब्रांड की कुल 1663.5 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. ठाकुरगंज – बहादुरगंज एन एच 327 ई पर नसीमगंज समीप से ही पुलिस ने गुप्त सूचना पर सफेद रंग की बीआर 31 जी सी – 4534 नंबर की पिकअप का पीछा शुरू किया. तब वाहन तेज रफ्तार से भागने लगा. बड़ी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उसे नसीमगंज चौक समीप ही ओवर टेक कर पकड़ लिया. वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड के कुल 1663.5 लीटर विदेशी शराब जब्त किया और तस्कर संतोष कुमार राय पिता लाल बाबू राय साकिम भादवासा थाना महुआ जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है