ठाकुरगंज. ठाकुरगंज पुलिस ने गुरुवार की रात लगभग 172 किलो गांजा जब्त किया. विधाननगर ठाकुरगंज मार्ग पर कार्रवाई के दौरान वाहन भी जब्त किया गया. गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि सूचना मिली थी कि देर रात्रि कुछ तस्कर गांजे की बड़ी खेप विधाननगर-ठाकुरगंज मार्ग से सप्लाई करने के फिराक में है. जिसके बाद इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार, विनीता कुमारी, सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार, दीपाकर उपाध्याय की टीम ने उक्त मार्ग पर तैनात कर वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच के क्रम में देर रात्रि डब्ल्यूबी 44 डी 3261 रजिस्ट्रेशन नंबर की सवारी गाड़ी के चालक पुलिस को देखकर भागने कोशिश करने लगे. उसके पीछे अन्य सवारी वाहन का चालक मौका पाकर फरार हो गया. कुछ देर चायबगान के समीप बंगाल नंबर वाहन से दो तस्कर गाड़ी रोकर फरार हो गया. पुलिस टीम द्वारा चाय बगान में तस्करों का पीछा किया गया. रात में अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गया. जब्त वाहन को ठाकुरगंज थाना लाकर तलाशी ली गई, तो उसमें 16 पैकेट में गांजा बरामद हुआ है. जिसका वज़न 171.98 किलो है. जब्त वाहन के मालिक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करायी गयी है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है