28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 19 खिलाड़ी बिहार राज्य अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता में शामिल

खिलाड़ियों के अभिभावक भी प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं.

किशनगंज अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में शुक्रवार से पूर्णियां के खेल भवन में चार दिवसीय बिहार राज्य अंडर-13 बालक – बालिका शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में पटना, दरभंगा, भोजपुर, सहरसा, मुंगेर, मधेपुरा, छपरा, कटिहार और पूर्णियां समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 117 खिलाड़ी भाग ले रहे है. इसमें अपने जिले से 19 प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है. इनमें 11 बालक खिलाड़ी आयुष कुमार, आदर्श भास्कर, हिमांश जैन, शरद बियानी, सार्थक कुमार, विवान दे, युवराज साह, शिवांश शेखर, अनिमेष सागर, मलय कुमार दास और मोहम्मद इरशाद आलम शामिल है. वहीं, बालिका वर्ग में पलचीन जैन, धान्वी कर्मकार, जयश्री प्रभा, लिसा साह, दिव्यांशा रंजन, अपर्णा शर्मा, साबा परवीन और आस्था कुमारी शामिल हैं. टीम के साथ दिव्या कर्मकार प्रबंधक तथा कमल कर्मकार कोच की भूमिका में मौजूद हैं. खिलाड़ियों के अभिभावक भी प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जिले के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है. वहीं संघ के उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉ एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ. एम. हैदर, मुनव्वर रिज़वी, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉ. नुसरत जहां और पदम जैन समेत अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel