बहादुरगंज. नप बहादुरगंज में अलग-अलग वार्ड के विभिन्न चौक-चौराहों पर इन दिनों हाई मास्ट लाईट लगाया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड में एक-एक हाई मास्ट लाईट लगाने से शहर बिजली की रोशनी से जगमग होने लगा है. इसी क्रम में बुधवार की देर शाम नप के वार्ड नंबर सात अंतर्गत पार्क में हाई मास्ट लाईट का उद्घाटन विधिवत शुभारंभ किया गया. शुभारंभ के साथ ही पार्क व आसपास लाइट का जगमग हो गया. इससे पहले नप अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने विधिवत स्विच ऑन कर हाई मास्ट लाईट को जनहित में लोकार्पित किया. मुहल्ले के लोगों से लाइट के समुचित देखरेख में यथोचित नजर बनाये रखने की बात कही. मौके पर नगर पार्षद बंटी सिन्हा, संजय भारती, सीतूल सिन्हा, अबू शालिम सहित कई लोग मौजूद थे. नप प्रशासन के अनुसार इससे पहले अबतक वार्ड नंबर एक, दो आठ व 11 आदि वार्डों में हाई मास्ट लाईट को लगाया जा चुका है. ज्ञात हो कि नगर क्षेत्र के अलग-अलग वार्ड क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल चौक-चौराहों में कुल 20 हाई मास्क लाईट लगाने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है