24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27.29 ग्राम ब्राउन सुगर जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

दिघलबैंक थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा चौकी कजला में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है.

दिघलबैंक. दिघलबैंक थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा चौकी कजला में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. घटना शुक्रवार रात लगभग 11:13 बजे की है, जब गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष नाका पार्टी का गठन किया गया और संदिग्ध की घेराबंदी की गई. पकड़ा गया आरोपी मुर्वी बहादुर विश्वकर्मा, उम्र लगभग 40 वर्ष, जिला झापा, वार्ड नं-5, नेपाल का निवासी है. नेपाली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर कजला चौक की ओर आ रहा था, जिसे रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के बाएं तरफ टंगे पॉलिथिन में 27.29 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई. इसके अतिरिक्त आरोपित के पास से मोबाइल फोन, एक घड़ी, नेपाली और भारतीय करेंसी, एक खुकरी ब्रांड सिगरेट, ईयर बड्स, मोटरसाइकिल की ऑनर बुक, नागरिकता प्रमाणपत्र और एक काला पर्स बरामद हुआ है. पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व उप-निरीक्षक ललित ने किया. कार्रवाई में दिघलबैंक थाना में पदस्थापित पुलिस उप-निरीक्षक विक्रम कुमार एवं सहायक उप-निरीक्षक जय राम बिंद की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. बरामद ड्रग्स और अन्य जब्त सामग्री के साथ आरोपी को कजला कैंप लाया गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई आरंभ की गई है. प्रशासन ने आशंका जताई है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच गहराई से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel