ठाकुरगंज. बंगाल से आ रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को ठाकुरगंज पुलिस ने गुरुवार को जप्त किया. इस दौरान चालक भागने में सफल रहा. कार्रवाई में 284 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. बताया जाता है कि गुरूवार की अहले सुबह ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी को सूचना मिली कि बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब एनएच फोर-लेन होकर अन्य जिले में सप्लाई की जाने वाली है. अपर थानाध्यक्ष विनिता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल और डायल 112 वाहन के द्वारा वाहन जांच अभियान एनएच फोरलेन पर चलाया गया. गलगलिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही डब्ल्यूबी 74 आर 2077 नंबर सफेद रंग सवारी वाहन पुलिस जांच टीम को देखकर वाहन बैक कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर पेट्रोल पंप नूरी चौक के समीप वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस टीम ने वाहन जब्त कर तलाशी ली. 284 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जब्त शराब में बीयर व विदेशी शराब शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया जब्त वाहन के नंबर से वाहन मालिक तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है