ठाकुरगंज. ठाकुरगंज नगर पंचायत में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और बिक्री पर रोक लगाने के लिये छापेमारी अभियान चलाया गया. नगर क्षेत्र के केटीटीजी मार्ग मेन रोड से लेकर मस्तान चौक तक कार्रवाई की गयी. स्वच्छता पदाधिकारी रितिक रोशन के नेतृत्व में किये गए इस छापेमारी में 29.5 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया. 3950 रुपये जुर्माना भी दोषी दुकानदारों व व्यवसायियों से वसूला गया. स्वच्छता पदाधिकारी रितिक रोशन ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर पंचायत की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार कुशवाहा, पुअनि बृजमोहन मिश्रा, नगर पंचायत के टैक्स कर्मी कृष्णा पासवान, संजय पंडित, डाटा ऑपरेटर विरेश कुमार, अजय पोद्दार व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है