26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिवसीय जॉब कैंप में 29 अभ्यर्थी चयनित

ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र भवन में मंगलवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया

ठाकुरगंज.

ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र भवन में मंगलवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग तथा जिला नियोजनालय, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के जरिये स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष कैम्प में एजाइल सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर चयन प्रक्रिया हुई. जिसमें कुल 90 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों से आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दस्तावेजों की जांच और शारीरिक जांच की प्रक्रिया अपनाई गई. चयन प्रक्रिया का नेतृत्व जिला नियोजनालय, किशनगंज के यंग प्रोफेशनल मशरूफ अनवर एवं एजाइल सिक्योरिटी फोर्स के प्रतिनिधि कैप्टन रंजन पांडे द्वारा किया गया. दोनों अधिकारियों की निगरानी में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न हुई. कठिन प्रतिस्पर्धा और सभी आवश्यक जांचों के उपरांत कुल 29 प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर सफल घोषित किया गया. इन अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियोजन पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरे पर उत्साह और संतोष की झलक देखने को मिली. इस अवसर पर जिला नियोजनालय, किशनगंज के यंग प्रोफेशनल मशरूफ अनवर ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel