27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 केंद्रों पर 2903 अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए शामिल

11 केंद्रों पर 2903 अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए शामिल

किशनगंज. जिला मुख्यालय में 11 केंद्रों पर बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित पहले चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई. परीक्षा में दूसरे की जगह शामिल होने के आरोप में दो फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. परीक्षा में 2903 परीक्षार्थी शामिल हुए व 808 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. परीक्षा पहली पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक हुई. मालूम हो कि कुल छह चरणों में उक्त परीक्षा का आयोजन होना है. बुधवार को पहले चरण की परीक्षा सम्पन्न हुई. परीक्षार्थी परीक्षा से दो घंटा पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे. मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल,आर के साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल सहित 11 केंद्रों में परीक्षा हुई. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. एसडीपीओ वन गौतम कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. परीक्षा केंद्रों में मोबाइल लेकर प्रवेश करना वर्जित था. केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू थी. परीक्षार्थियों के अभिभावक मंदिरों व केंद्र के पास वाले स्थानों में शरण लिए हुए थे. परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड में अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel