किशनगंज. जिले के 31 बच्चों का निःशुल्क हृदय ऑपरेशन मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत हो चुका है. इसमें से करीब 25 बच्चों का ऑपरेशन सत्य साईं हॉस्पिटल, अहमदाबाद में और लगभग बच्चों का आईजीआईसी पटना में डिवाइस क्लोजर किया गया है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में आरबीएसके टीम की सतत सक्रियता के कारण ऐसे बच्चे चिन्हित हो पा रहे हैं.उन्होंने बताया की नसरीन खातून, पिता–नसरन साह, उम्र–8 वर्ष, पल्लवी कुमारी, पिता–श्रवण कुमार, उम्र16 माह, राजवीर सिंह, पिता–सचिन सिंह, उम्र–8 वर्ष, प्रखंड–ठाकुरगंज मोहित कुमार, पिता–धीरज कुमार, उम्र–3 वर्ष 4 माह, प्रखंड बहादुरगंज को भेजा गया है.
आरबीएसके टीम की सतत सक्रियता से संभव हुआ कार्य
आरबीएसके जिला समन्वयक पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का स्क्रीनिंग कर चार श्रेणियों– जन्मजात दोष, पोषक तत्व की कमी, विकास में विलंब और दिव्यांगता से संबंधित बीमारियों की पहचान की जाती है. “हमारी टीम स्कूलों, आंगनबाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों और गांवों में भ्रमण कर ऐसे बच्चों की पहचान करती है और उन्हें समय रहते उपचार दिलवाती है. डीपीएम डॉ मुनाजिम ने कहा कि आने-जाने का किराया, रहन-सहन, इलाज और फॉलोअप तक का पूरा प्रबंध राज्य स्वास्थ्य समिति करती है, ताकि किसी परिवार को आर्थिक बोझ महसूस न हो.अगर आपका बच्चा या आस-पास कोई बच्चा सांस लेने में कठिनाई, बार-बार थक जाना या जन्म से किसी हृदय दोष से पीड़ित है, तो तुरंत संपर्क करें. मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के माध्यम से हम मिलकर उस मासूम को एक स्वस्थ जीवन दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है