किशनगंज सदर थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग मामले में नाबालिग लड़के व एक युवक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. पहले मामले में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़के के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चे के लापता होने की प्राथमिकी शनिवार को सदर थाने में दर्ज करवाई गई है. लापता नाबालिग लड़का सीमलबारी स्थित अपनी नानी के घर रहकर ही पढ़ाई करता था. शनिवार को जब उसकी नानी के घर वाले उसे स्कूल के लिए जगाने आए तो नाबालिग लड़का घर में नहीं था. घर वालों ने उसकी काफी खोजबीन भी की लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करवाने थाना पहुंचे. दूसरी प्राथमिकी सदर थाना क्षेत्र के छैतन टोला निवासी व्यक्ति ने दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवक गुफरान आलम 11 जुलाई से घर से लापता है. वह मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ है. परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की. इसके बाद युवक के पिता ने शनिवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. दोनों ही मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी गई है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि नाबालिग लड़के व युवक की बरामदगी के लिए खोजबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है