प्रतिनिधि, किशनगंज पश्चिम बंगाल से शराब तस्करी कर बिहार ले जाने की योजना को गलगलिया उत्पाद विभाग की टीम और गलगलिया पुलिस ने नाकाम कर दिया. दिल्ली नंबर की कार से 420.9 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. बता दें कि ये कारवाई गलगलिया थाना क्षेत्र के बादल चौक के समीप गलगलिया पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने दिल्ली नंबर कार का पीछा कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को पकड़ा है. गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार और गलगलिया उत्पाद विभाग प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में वाहन चैकिंग के दौरान गलगलिया चेकपोस्ट के पास उक्त दिल्ली नंबर कार जिसका निबंधन संख्या डीएल 05सीएफ 9577 को जांच हेतु रुकने को कहा. चेकिंग के नाम पर कार में बैठे ड्राइवर ने और तीव्र गति से भागने की कोशिश है. उत्पाद विभाग की टीम व गलगलिया थाना की टीम ने कार का पीछा किया. गलगलिया थाना क्षेत्र के बादल चौक के पास तस्कर सड़क पर लगाकर दोनों तस्कर फरार हो गए. तलाशी में कार से विभिन्न विदेशी ब्रांडों के शराब कुल 421 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. कार मालिक सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज की गयी है. अभियान में गलगलिया थाना से प्रभारी अशोक कुमार, गलगालिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, छबीला हजारे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है