किशनगंज. बिहार बंगाल सीमा पर फरिंगोला चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में चांदी बरामद किया है. शुक्रवार को उत्पाद विभाग पश्चिम बंगाल की एनबीबीएसटी सरकारी बस से तस्करी के जरिए लायी जा रही 5 किलो 516 ग्राम चांदी बरामद की गयी है. मामले में तलाशी के क्रम में बस में सवार अभिषेक कुमार चौरसिया के पास से चांदी बरामद की गई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर सहायक निरीक्षक शशि रंजन के नेतृत्व में फरिंगोला स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर विभाग द्वारा जांच के दौरान सिल्लिगुडी से आ रही बंगाल की एनबीएसटी बस की जांच की जा रही थी. बस में यात्रा कर रहे अभिषेक की जब तलाशी ली गई तो उक्त चांदी उसके पास से बरामद की गयी. तस्कर के पास से चांदी से संबंधित कोई वैध कागजात या बिल नहीं मिला, जिसके आधार पर प्रथम दृष्टया यह तस्करी का मामला प्रतीत हो रहा है. गिरफ्तार आरोपित अभिषेक कुमार चौरसिया ने पूछताछ में बताया कि वह चांदी को सिलीगुड़ी से किशनगंज ला रहा था और इसे सुनील चौरसिया को सौंपने वाला था. उसने दावा किया कि वह पहली बार चांदी को लेकर आ रहा था और सामान्य रूप से मार्केटिंग का काम करता है, जिसमें उसे 5,000 से 10,000 रुपये तक की कमाई होती है. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि तस्कर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामला किशनगंज सदर थाना को सौंप दिया गया है. सदर थाना अब इस मामले की गहन जांच करेगा और आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है