किशनगंज. उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है. वही इस दौरान करवाई करते हुए उत्पाद विभाग को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां विभाग के अवर निरीक्षक सुनील कुमार साहू अपने टीम के साथ किशनगंज शहर के पुराना कब्रिस्तान खगड़ा के समीप जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान एक टोटो को रोक कर जांच पड़ताल किया गया तो इस दौरान 54.060 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर मो. मासूक लालगंज निवासी को गिरफ्तार किया. वही उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए तस्कर का मध् निषेध अधिनियम के तहत सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
नशीले पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
ठाकुरगंज. एसएसबी 19 वी बटालियन के नावडूबा और झालावस्ती बीओपी के जवानो ने ठाकुरगंज नगर के इटाल बस्ती के समीप अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को 37 ग्राम संभावित नशीले पदार्थ साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान बताया गया की दोनों गिरफतार युवक ठाकुरगंज निवासी है . बताया जाता है की गुप्त सुचना के अनुसार जैसे ही विशेष नाका पार्टी घटना स्थल के पास पहुंची तो दो व्यक्ति ठाकुरगंज की तरफ से उनकी और आ रहे हैं जैसे ही उन्होंने नाका पार्टी को देखा तो वह भागने की कोशिश करने लगे परन्तु जवानों द्वारा उनका पीछा कर पकड़ लिया गया| तलाशी लेने पर उनके पास से 37 ग्राम संभावित मेथिलेंडिऑक्सीमेथैम्फेटामाइन मोबाइल रेडमी एवं मोबाइल जिओ भारत बरामद किया गया. पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम- जावेद खान, उम्र- 27 वर्ष, पुत्र- गुलाममुस्तफा, वार्ड न. 08 खलीफा पट्टी, पुलिस थाना- ठाकुरगंज, जिला- किशनगंज, बिहार, मो. चांद, उम्र- 29 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय मो अफसार, ग्राम-मस्तान चौक, पुलिस थाना- ठाकुरगंज, जिला- किशनगंज, बताया.| मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण दोनों तस्करों को आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात प्राप्त 37 ग्राम संभावित मेथिलेंडिऑक्सीमेथैम्फेटामाइन और अन्य सामग्री के साथ थाना ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है