28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से 5880 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

ट्रक से 5880 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 5880 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. इस धंधे में शामिल दो तस्कर को वाहन से गिरफ्तार पर पुलिस पूछताछ कर रही है. मद्य निषेध इकाई पटना को पश्चिम बंगाल से किशनगंज के रास्ते शराब के बड़ी खेप की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पोठिया थाना की पुलिस एवं मद्य निषेध इकाई की टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के सभी सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.सोमवार को सूचना मिलने के बाद से ही पोठिया पुलिस अलर्ट थी. मंगलवार की तड़के बेलुवा-रामगंज पथ के गोरुखाल पंचायत अंतर्गत इम्फराज चौक के समीप से ट्रक को जब्त किया गया. ट्रक के अंदर एक लोहे के बक्से में विदेशी शराब की दर्जनों पेटी लदी थी. शराब तस्कर बक्से के ऊपर कांच के टुकड़े रखे थे. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से ट्रक में शराब को लोड कर पोठिया के रास्ते भाया बहादुरगंज से मुजफ्फरपुर ले जाने की फिराक में थे. गिरफ्तार दोनों आरोपित अब्दुल कलाम साकिन किथौड, मेरठ, उत्तर प्रदेश एवं मो जुनैद साकिन दंड मुक्तेश्वर, हापुड़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. बता दें कि अवैध शराब की बारमदगी में पोठिया पुलिस की यह अबतक की बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. इस अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, एसआइ विपिन कुमार सिंह, एसआइ अखिलेश कुमार, एसआइ सुजीत कुमार, एसआइ हलदर यादव, एसआइ विकास कुमार एवं मद्य निषेध इकाई पटना की टीम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel