22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पंचायतों में 62 प्रतिशत हुआ मतदान

दो पंचायतों में 19 केंद्रों पर 62 प्रतिशत हुआ मतदान

टेढ़ागाछ. प्रखंड की दो पंचायत बैगना और मटियारी में बुधवार को पंचायत उपचुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण माहौल में समपन्न हो गया. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह देखी गयी. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगने लगी. खास बात यह रही कि महिलाओं की भागीदारी पूरे दिन उत्साहजनक रही. पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचीं व अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जानकारी के अनुसार, बैगना पंचायत में मुखिया पद के लिए तथा मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या दो में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव कराया गया. इसके लिए कुल 19 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारियों कीकी तैनाती की गयी थी. मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर विकास कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. 62 प्रतिशत मतदान प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, दोनों पंचायतों में लगभग 62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को सील कर प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. अब सबकी निगाहें 11 जुलाई पर टिकी हैं. जब मतगणना शुरू होगी और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इस दौरान मतदान केंद्रों पर सीओ शशि कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी आदर्श कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार, गोदाम प्रबंधक अमित कुमार, थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास, राजेश कुमार आदि पदाधिकारी सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel