ठाकुरगंज . एनएच 327 ई पर पाठामारी और सुखानी थाना की पुलिस के द्वारा तस्करी के उद्देश्य से लाई जा रही विदेशी शराब को जब्त की गयी. कार्रवाई में 635 लीटर विदेशी शराब जप्त की गयी. कार्रवाई जीरनगछ टोल प्लाजा के समीप की गई है. आरोपित 42 वर्षीय प्रभु राम समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. कार्रवाई में पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, कुर्लीकोट सिद्धार्थ कुमार व सुखानी धर्मपाल शामिल थे. पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह सूचना मिली कि कुछ तस्कर बंगाल से विदेशी शराब की खेप लेकर एनएच 327 ई होकर अन्य जिला सप्लाई करने के फिराक में है. इसके बाद कु्र्लीकोट व सुखानी थानाध्यक्ष व पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके निगेहबानी आरंभ की गई. कुछ देर बाद टोल प्लाजा के समीप ठाकुरगंज की ओर से बीआर 01 पीसी 7903 नंबर सफेद रंग की सवारी वाहन पुलिस टीम को देखकर बेक होकर भागने की कोशिश करनी लगी. उसके बाद संयुक्त टीम द्वारा धेराब़दी करके वाहन को थाने लाया गया, तलाशी क्रम में वाहन से 635 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. इस दौरान यह बात सामने आए की शराब समस्तीपुर सप्लाई होने वाली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है